https://www.purvanchalrajya.com/

इन पौधों को लगाते ही घर में कभी नहीं घुसेगा सांप, सुरक्षा कवच का काम करेगी इनकी तेज गंध


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महाराजगंज,बारिश के मौसम में जहरीले सांपों के निकलने और सपदंश के मामले बढ़ जाते हैं। परिवार की सुरक्षा के लिए सांप को अपने घर से दूर रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आज हम आपको उन पौधों के बारे में बता रहे है जिन्हें लगाने से घर के आस-पास भी सांप नहीं भटकते हैं।

मानसून में बीमारियों के साथ ही जीव-जंतू और खतरनाक सांप घर में घुसने का खतरा बढ़ जाता है। सांप के बिल में पानी भरने से वह इस मौसम में सबसे ज्यादा बाहर निकलते हैं। ऐसे में उन लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत होती है जिनका घर पहली मंजिल या ग्राउंड फ्लोर पर होता है। इसके अलावा नदी-नाले, तालाब और पार्क के पास घर होने पर भी सावधानी बरतनी होती है।

इन पौधों को लगाते ही घर में कभी नहीं घुसेगा सांप, सुरक्षा कवच का काम करेगी इनकी तेज गंध

कोई नहीं चाहता कि उनका कभी किसी सांप से सामना हो, सभी दूर से ही हाथ जोड़ लेते हैं। वैसे आपको बता दें सांप को घर से दूर रखने में कुछ पौधे बहुत काम आ सकते हैं। इन पौधों की तेज गंध ही आपके घर में साप को आने से रोक देगी। ऐसे में हम आपको इन पौधों के बारे में ही जानकारी दे रहे हैं।

सर्पगंधा का पौधा

इस पौधे को लेकर दावा किया जाता है कि सर्पगंधा की गंध इतनी अजीब है कि सांप सूंघते ही दूर भागने लगते हैं। प्राकृतिक गुणों से भरपूर इस पौधे की जड़ों का रंग पीला और भूरा होता है। जबकि पतियां चमकीले हरे रंग की होती है। बारिश के मौसम में सांप को अपने घर से दूर रखने के लिए इसे बालकनी में लगाया जा सकता है।

नागदौना की गंध भी सांप बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। मानसून में सांप जैसे खतरनाक जीव को अपने घर से दूर रखने के लिए नागदौना का पौधा आंगन, बालकनी या फिर मेन गेट पर भी लगाया जा सकता है। इसका पौधा नर्सरी में आपको आराम से मिल जाएगा, इसे गमले में लगाना भी मुश्किल नहीं होता है।

Post a Comment

0 Comments