https://www.purvanchalrajya.com/

अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महाराजगंज जनपद के अंतर्गत भाजपा मंत्रियों का दावा सिफर रहता है ।मंडल में बीजेपी मुख्यमंत्री योगी जी महाराज, जनपद महाराजगंज में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का निवास के बावजूद भी क्षेत्र की जनता परेशान नजर आ रहे हैं ।एक तरफ मुख्यमंत्री जी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटा बिजली उपभोक्ताओं को दी जाएगी जब इनका बिगुल बजता है ।उस समय से बिजली के उपभोक्ताओं की परेशानियां बढ़ती जाती है ।बीजेपी सरकार की 80% दवा फेल नजर आता है ।जनपद महाराजगंज के अंतर्गत प्रत्येक रात दिन मिलकर के चार घंटा तक बिजली नहीं चल पाती है। रात में बिजली की कटौती पांच सात बार होने की वजह से उपभोक्ताओं को मजबूर कर दिया है ।इसकी चर्चा जब की जाती है तो जे ई साहब का फरमान जारी हो जाता है की बकायदारो की बिजली काट दी जाए ।यदि आरटीआई के तहत पूछ लिया जाए कि उपभोक्ताओं को कितने घंटे बिजली दिए हैं, जिससे 365 दिन का चार्ज लेकर बिजली विभाग अपने आप को बाहुबली साबित करता है ।जब भी देखा जाय तो बहुत ज्यादा से ज्यादा 40% बिजली उपभोक्ताओं को सही ढंग से नहीं मिल पाती ।उपभोक्ता को रात में बिजली का स्विच और बल्ब देखते-देखते सवेरा हो जाता है सोने के बाद और जागने के पहले इनकी रूटिंग बनी हुई है ।अब किसान अपने अपने दुख दर्द को किसके सामने कहे,  जबकि प्रोटोकॉल जनपद में ही निवास करता है जो बीजेपी का बहुत पुराना प्रोटोकॉल के रूप में रहता है, खैर उनके आवास पर सोलर इनवर्टर बिजली जनरेटर सारी सुविधाएं उपलब्ध है इन्हें गर्मी और ठंडी की मर्म को जानने की कोई जरूरत नहीं है अब जनता फिर बीजेपी से परेशानियों का सामना कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments