माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ०प्र०, कार्णिक संघ का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ विजेता उपविजेता घोषित किए गए । पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी-
माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ०प्र०, कार्णिक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष के पद हेतु 03 कर्मचारी श्री विवेक कुमार वर्मा, श्री केशव प्रसाद सेन एवं श्री मान सिंह तथा प्रान्तीय महामंत्री के पद हेतु 02 कर्मचारी- श्री गोपाल दास खरवार और श्री जंग बहादुर सरोज चुनाव लड़ रहे है, जिसका परिणाम साथ ही साथ घोषित किया गया।
कार्णिक संघ की क्षेत्रीय इकाई, वाराणसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष के पद हेतु 03 कर्मचारी- श्री कन्हैया लाल, श्री राकेश कुमार दीक्षित एवं श्री सत्येन्द्र कुमार त्रिपाठी चुनाव लड़ रहे है। क्षेत्रीय इकाई, वाराणसी के कुल 94 मतदाताओं में से 87 मतदाताओं ने वोट डाला, जिनमे से 57 वोट पाकर श्री कन्हैया लाल विजयी घोषित हुये है तथा 29 वोट पाकर श्री राकेश कुमार दीक्षित द्वितीय स्थान पर रहे हैं। क्षेत्रीय इकाई, वाराणसी क्षेत्रीय मंत्री पद पर श्री प्रदीप कुमार, संगठन मंत्री पद पर श्री विजय कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष पद पर श्री चन्दन कुमार सिंह और कार्यकारिणी सदस्य के 05 पदो पर श्री अजय प्रकाश पाल, श्री जय प्रकाश केशरी, श्री राहुल चौरसिया, श्री राजेश चौहान एवं श्री प्रदीप रत्ना, निर्विरोध निर्वाचित हुए है। दोनों चुनाव अधिकारियों-श्री प्रसन्न कान्त तथा श्री सुबाष चन्द यादव की देख-रेख में चुनाव सकुशल, शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। विभूति नारायण शर्मा ,श्रीमती मिलनश्री, श्री केशव प्रसाद, श्री गणेश शंकर त्रिपाठी, श्री उमाशंकर श्रीवास्तव, श्री शिवप्रकाश तिवारी, श्री अनिल कुमार, श्री मनोज कुमार सरोज, ,श्री चन्द्र प्रताप नारायण सिंह, श्री चन्दन कुमार सिंह तथा श्री शिवबली साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
0 Comments