https://www.purvanchalrajya.com/

पूरनपुर नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों का हंगामा, शहर के जिम्मेदार लोगों के हस्तक्षेप के बाद हुआ समझौता

 


चेयरमैन पर रिवाल्वर तानकर जाति सूचक गाली देने का आरोप

नगर पालिका के नीचे लगे बोर्ड पर चेयरमैन के फोटो पर पोती कालिख

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा

पीलीभीत/पूरनपुर

नगर पालिका परिषद पूरनपुर दैनिक कर्मचारियों में नोकझोक और मारपीट के बाद पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता द्वारा दैनिक कर्मी अमन को निकाल दिया गया। जिसके बाद में पालिका अध्यक्ष ने सुबह का समय निस्तारण का दिया, निस्तारण के लिए पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता कार्यालय पर पालिका कार्यालय में बैठे थे। तभी तीन चार कर्मचारी वार्तालाप को आए, पालिका अध्यक्ष ने कहा की एक दो लोग आकर अपनी बात कह सकते हैं। इतनी बात पर विवाद बढ़ गया और मारपीट की स्थिति पैदा हो हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है की चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ने छोटू नामक कर्मचारी के धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। और रिवाल्वर तानकर जाति सूचक गालियां दी। वही चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता का कहना है की कार्यालय में चैंबर में लगे शीशे में हाथ मारने से वो खुद घायल हुआ। बात बढ़ जाने के बाद पालिका के सफाई कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय का घेराव किया और काफ़ी हंगामा कर चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाकर, चेयरमैन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं नगर पालिका के नीचे लगे वोट पर अध्यक्ष के फोटो पर हंगामे के बीच किसी अज्ञात ने कालिख पोत दी। वही मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। सफाई कर्मी कई घंटे चेयरमैन पर कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे और कई घंटे तक नगर पालिका के नीचे डेरा जमाए रहे। वही कार्रवाई के लिए संबंधित थाने में चैयरमैन के खिलाफ तहरीर दी गई। पीड़ित सफाई कर्मचारी अमर से फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि वह चैयरमैन से बात करने गया था और चैयरमैन ने उसके साथ अभद्रता कर मारपीट की और धारदार हथियार से वार कर तमंचा दिखाया, अमर ने बताया चैयरमैन के माफ़ी मांगने के बाद और शहर के कुछ प्रतिष्ठ व्यक्तियों द्वारा हमारा समझौता हो गया है। वहीं हंगामे के बाद उपजिलाधिकारी पूरनपुर, तहसीलदार पूरनपुर और शहर के कई प्रतिष्ठ व्यक्तियों द्वारा जिनमे। व्यापारी नेता हंसराज गुलाटी, गुरभाग सिंह,अशोक खंडेलवाल, सोनू आर्य, तौफीक अहमद क़ादरी, सभासद आसिम रजा, नदीम अहमद, हर्ष प्रधान व कर्मचारी नेताओं के हस्तक्षेप उपरांत सहमति बनी, साथ ही सफाई कर्मचारियों की कई मांगे मानी गई। तब जाकर सफाई कर्मचारी शांत हुए और मामले में समझौता हो गया।

Post a Comment

0 Comments