पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के अधीन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा निर्मित एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत आसरा केन्द्र, बड़सरी, वि०ख0-चिलकहर द्वारा चिन्हित दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निम्नानुसार सहायक उपकरण आदि का वितरण राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज दानिश आजाद अंसारी द्वारा किया गया। जिसमें 19 सितंबर को पंचायत भवन असेगा, विकास खंड बेरूवारबारी में 201 जिसकी कुल लागत 12 लाख है और शुक्रवार को ग्राम बड़सरी विकास खंड चिलकहर में 424 सहायक उपकरण वितरण किया गया। जिसकी कुल लागत 49 लाख है। वितरण कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अपनी विभागीय योजनाओं की पूर्ण जानकारी उपस्थित जन समूह को देते हुए बताया कि समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कार्यक्रम कराया जा रहा है। जिन दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, वे तत्काल अपना आवेदन जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन, के कक्ष संख्या 07 में तत्काल जमा करा दें। इस अवसर पर विकास खंड बेरूवारबारी के क्षेत्र पंचायत प्रमुख चन्द्रभूषण सिंह, केन्द्र व्यवस्थापक निधि सिंह, डा सुशील कुमार तिवारी, राकेश कुमार,उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments