https://www.purvanchalrajya.com/

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया यू-जीनियस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)

गोरखपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर द्वारा योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह गोरखपुर में अखिल भारतीय यू-जीनियस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बैंक द्वारा यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जा रही है, जिसमें पहला जिला स्तर पर ,दूसरा अंचल स्तर तथा तीसरा राष्ट्रीय स्तर पर सम्पन्न किया जा रहा है। कल इस कड़ी में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में  लिटिल फ्लावर स्कूल चरगावां की  टीम विजेता रही। साथ ही आर पी एम एकेडमी ग्रीन सिटी की टीम उप विजेता रही। विजेता टीम द्वारा आगे अंचल स्तर पर वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई में किया जाएगा। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में गोरखपुर के विभिन्न 56 विद्यालयों से कक्षा 8 से 12 तक के 500 से ज्यादा छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इस आयोजन के द्वारा छात्रों को सामान्य ज्ञान के साथ ही वित्तीय साक्षरता के प्रति भी जागरूक करना चाहता है। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री आनंद वर्धन आई ए एस, उपाध्यक्ष  गोरखपुर विकास प्राधिकरण, विशेष अतिथि श्री उदय प्रताप सिंह, सचिव जी डी ए  , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, गोरखपुर क्षेत्र के प्रमुख श्री मनीष प्रताप सिंह, उप क्षेत्र प्रमुख श्री पुरनेन्दु कुमार एवं श्री शशांक कुमार व बैंक के गोरखपुर क्षेत्र के अन्य स्टाफ सदस्यों की उपस्थिती में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा भारत की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए छात्रों को भारत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। बैंक द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए बैंक के गोरखपुर क्षेत्र के प्रमुख श्री मनीष प्रताप सिंह जी ने बैंक के विभिन्न उपयोगी उत्पादों के बारे में भी सभी आगंतुकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा बैंक द्वारा समाज के हित में किए जा रहे कार्यों को भी सबके समक्ष विस्तृत रूप में प्रस्तुत किया। विजेताओं को पुरस्कार के साथ ही सभी प्रतिभागियों को भावी जीवन हेतु शुभकामना स्वरूप सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही इस कार्यक्रम का समापन किया गया। आयोजन में मुख्य भूमिका निभाते हुए विजय कुमार ने संयोजक , चंदन कुमार व जया प्रमाणिक ने मंच संचालक की भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments