तहसील स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में विश्वनाथ चौरसिया इंटरमीडिएट कॉलेज गजपुर की टीम ने जीत दर्ज की
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर शिवधन प्रजापति
गोरखपुर।तहसील बांसगांव के अंतर्गत तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जगदीश सिंह इंटर कॉलेज पाण्डेपार कौड़ीराम में हुआ अंडर 14 बालक वर्ग एवं अंदर 14 बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विश्वनाथ चौरसिया इंटरमीडिएट कॉलेज गजपुर की टीम ने जीत दर्ज हासिल की। इस जीत के उपलक्ष्य पर विश्वनाथ चौरसिया इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य ने जीत दर्ज करने पर छात्रों को बधाई दी ।इस अवसर पर संयोजक एवं प्रधानाचार्य शैलेन्द्र रध्वज सिंह विश्वनाथ चौरसिया इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य छविंद्र कुमार सिंह कछार इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य योगेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य विशाल रध्वज सिंह राम दरस राय खेल अध्यापक डॉ शिवानंद सिंह सुनील यादव अमरजीत कुमार मनोज मौर्य हरिकेश यादव रविंद्र यादव विनोद पाल गोपाल राय अरविंद पासवान आदि लोगों ने उपस्थित रहे।
0 Comments