पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महाराजगंज ,भिटौली थाना अन्तर्गत आज दिनांक 3/ 9/ 2024 को 1:30 मिनट पर हुआ भयानक दुर्घटना।NH 730 गोरखपुर से महाराजगंज मार्ग पर सेमर राजा पुल के पास आपस में दो बाइक आमने सामने टकराई।जिसमें बाइक सुपर स्प्लेंडर और वहीं दूसरी बाइक अपाची आपस में अचानक टकरा गई। जिसमे एक बाइक सवार की हालत गंभीर है। जिसमें महावीर पुत्र राम अवध अगया निवासी थाना भिटौली जनपद महाराज के स्थाई निवासी हैं ।वहीं महावीर को बहुत ज्यादा चोटें आई हुई है , वहीं दूसरी बाइक पर सवार सनी यादव पुत्र सुबाष ,गोल्डेन पुत्र साजिद, अनुराग पटेल पुत्र मनोज ग्राम लक्ष्मीपुर भरगावा थाना श्यामदेउरवा के निवासी है। इन सभी को ग्रामीणों के द्वारा एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया जहां पर महावीर की हालत नाजुक बताई जा रही है । मिली खबर के अनुसार घायल की स्थिति गंभीर को देखते हुए जिला मुख्यालय से गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
0 Comments