https://www.purvanchalrajya.com/

आई जी आर एस के तहत सेमरा राजा कोटेदार के कागजातो पर सरकार की पड़ी पैनी नजर


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महाराजगंज। सदर ब्लाक अंतर्गत सेमरा राजा में पूरे पुराने कोटेदार को निलंबित कर नए कोटेदार के चयन हेतु प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए कोटेदार का आवंटन किया गया। जिसमें अरविंद कुमार राय पुत्र जगदीश सेमराराजा निवासी को कोटा का आवंटन किया गया था। जिसमें अरविंद कुमार राय द्वारा स्वप्रमाणित अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र में हाई स्कूल का प्रमाण पत्र लगाया था ।जिसमें उनकी जन्मतिथि 9 जुलाई 1986 को पाई गई जब उन्होंने 1995 को हाई स्कूल पास कर लिया उसे समय वह 8 वर्ष 6 महीना के प्रमाण पत्र के अनुसार पाए गए ऐसे में सवाल उठता है क्या कोई  9 साल से कम अवस्था में ही हाई स्कूल पास कर सकता है। कोटेदार द्वारा मार्कशीट लगाया गया यह कूट रचित प्रतीत हो रहा है। जिसकी जांच के लिए ग्राम सभा के ही शीला पुत्री रामप्रीत के द्वारा एक शिकायती आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत किया गया था कि कोटेदार द्वारा जो भी कोटा आवंटन के लिए लगाए गए अभिलेख है वह कूट रचित है जिसकी जांच कराई जाए। उसी क्रम में जिला पूर्ति अधिकारी आप सिंह द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित कोटेदार को कारण बताओं नोटिस का स्पष्टीकरण एवं संबंधित शिव शंकर संस्कृत पाठशाला हरपुर महंत एवं  संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी को इस आशय से पत्र भेजा गया कि इस अंक पत्र की जांच की जाए जिसमें जन्मतिथि और पूर्व मध्यमा में मात्र 9 साल का ही अंतर अब देखा गया है कि जिसके द्वारा स्कूटर रचित किया गया है वह मार्कशीट बनाने में किन-किन लोगों का हाथ है ,जबकि पूर्व में इनकी कोटा आवंटन के बाद उन्हें अंक पत्र का सत्यापन जिला पूर्ति विभाग के गठित कमेटी में बड़े अधिकारी के साथ वह अन्य अधिकारियों के द्वारा जांच किया गया रहा होगा ,जिसमें यह बात है ।उसे समय सामने नहीं आई थी जबकि उसे समय किसी भी संबंधित अधिकारी का उसे पर ध्यान नहीं गया था ।

इस संदर्भ में जानकारी लेने के लिए कोटेदार को फोन लगाया गया उनका फोन नही उठा । किसी संदर्भ में जानकारी के लिए क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक किस प्रताप सिंह के द्वारा या बाद बताया गया है कि मामले की शिकायत की जांच की जारही है।अब इस मामले का खुलासा तभी हो सकता है कि ऊपर से जांच में क्या रिपोर्ट आ सकती है।

Post a Comment

0 Comments