पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। सरकारी अस्पताल में एक मरीज शुक्रवार को बहुत गंभीर अवस्था मे भर्ती था, जिसकी जान बचाने के लिये डॉक्टरों को रक्त की आवश्यकता थी। इस बात की जानकारी जब श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र नाथ मिश्र को हुई तो उन्होंने महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कौशल कुमार पांडेय को रक्त की व्यवस्था करवाकर उस मरीज की मदद करने का प्रयास करने का निर्देश दिया। डॉ पांडेय ने एनएसएस के स्वयंसेवकों से संपर्क किया तो स्वयंसेवक सागर सोनी पुत्र मिथिलेश सोनी जो बीए तृतीय सेमेस्टर का छात्र है ने स्वेच्छा से रक्तदान करके अस्पताल में रक्त के अभाव में जीवन मृत्यु के बीच जूझ रहे मरीज की जान बचाई।
0 Comments