https://www.purvanchalrajya.com/

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हुई मौत


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महाराजगंज ,कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरवा गांव के पास रविवार को सिसवा सड़क पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई ।वहीं हादसे के बाद मृत व्यक्ति के परिजनों में कोहराम मच गया ।पुलिस व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई ।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रामपुरवा निवासी नंदलाल प्रजापति पैदल ही सड़क पार कर रहे थे ।इसी दौरान एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन के चपेट में आ गए ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए ।वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया ।जहां उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही घायल नंदलाल की मौत हो गई ।वहीं वाहन चालक मौके पर फरार हो गया ।पुलिस चौकी कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई कर रही है।

Post a Comment

0 Comments