https://www.purvanchalrajya.com/

हरहुआ में युवक ने नशीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सुसाइड नोट लिखा मेरी मौत का कारण मैं खुद हूं


 सर्वेश कुमार यश

हरहुआ - बड़ागांव थानाक्षेत्र के अनौरा गांव में शुक्रवार की रात 33 वर्षीय एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी।मृतक के ससुराल वाले जब-तक पुलिस को सूचना देते तब तक परिजनों ने उसका दाह संस्कार कर दिया।

     जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव निवासी जितेंद्र चौहान पुत्र छेदी चौहान की मध्य रात्रि तबियत बिगड़ने पर परिजन उसको पास में स्थित नीजी चिकित्सालय पर इस आशंका से ले गये की उसे सर्प ने काट लिया है जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसकी सूचना उसके परिजनों ने मृतक के ससुराल में पत्नी और परिजनों को देकर आज सुबह मृत युवक का दाह संस्कार करने रामेश्वर घाट ले गये इस बीच मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस जब घाट पर पहुंची तो लाश जल चुकी थी। पुलिस और घरवालों की छानबीन में उसके कमरे से दस रूपए के पेपर पर सुसाइड नोट मिला जिसपर लिखा है की हम अपने स्वेच्छा से आत्म हत्या कर रहे हैं जिसमें मेरे माता-पिता, पत्नी सहित सभी परिजन निर्दोष है कोई कार्यवाही नहीं किया जाये। लोगों के अनुसार मृतक ने संभवतः विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर लिया। मृतक की शादी आज से दो वर्ष पूर्व चोलापुर थानाक्षेत्र के भैथौली गांव में हुई थी एवं उसकी पत्नी का नाम मंजू देवी है जो घटना के समय मायके में थी। मृतक को कोई औलाद नहीं है और वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

Post a Comment

0 Comments