https://www.purvanchalrajya.com/

सामुदायिक शौचालय बदहाल, खुले में शौच की लाचारी

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। रेवती क्षेत्र का रेखहां नूरपुर गांव ब्लॉक के रिकार्ड में ओडीएफ घोषित हुआ है लेकिन गांव का सुलभ शौचालय जर्जर और बदहाल स्थिति में है। हकीकत यह है कि ग्रामीण आज भी खेत और सड़क के किनारे शौच करने को लाचार हैं। करीब चार लाख की लागत से वर्ष 2023 में चार सीट वाला बना सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो शौचालय निर्माण में मानक की घोर अनदेखी हुई है। आलम यह है कि शौचालय के साथ ही स्नानागार फाटक विहीन है। हैंडपम्प में हैंडिल तक नहीं है। यही नहीं बस्ती से शौचालय जाने वाले चकरोड पर कमर पर घास उगे हुए हैं। इस सम्बंध में बीडीओ शकील अहमद ने बताया कि शौचालय की खराब हालत की जानकारी है। संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस दिया जा चुका है, यह प्रकरण गंभीर है जांच कर सख्त कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments