https://www.purvanchalrajya.com/

आयुष्मान आरोग्य उपकेंद्र देवलहा ग्रांट एवं पकड़ी का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण


 पूर्वांचल राज्य ब्यूरो सिद्धार्थनगर  नूरुल खाँ

जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर उपकेन्द्र पकड़ी तथा देवलहवा ग्रान्ट विकास खण्ड उसका बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा सी.एच.ओ. एवं ए.एन.एम. उपस्थित थी। ग्लूकोमीटर खराब पाया गया जिलाधिकारी द्वारा ग्लूकोमीटर खरीदने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर कम्लीट नही था जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी रजिस्टर को 10 दिन में सुधार लाकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। ए.एन.म. द्वारा अवगत कराया गया कि आशा का पद रिक्त है इसके साथ आंगनबाड़ी अभी नही आई है। बीएचएनडी (ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस) दिवस बुधवार को आंगनबाड़ी के अनुपस्थित रहने पर  जिलाधिकारी ने 01 दिन का वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही एएनएम को निर्देश दिया कि टीकाकरण दिवस से एक दिन पूर्व गांवों में जाकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चो को टीकाकरण हेतु जागरूक करेगी तथा सभी प्रकार की जांच करने की निर्देश दिया। इसके अलावा आरोग्य मन्दिर की दीवालों पर लोगो/स्लोगन की वाल पेन्टिंग कराने का निर्देश दिया।

आयुष्मान आरोग्य मन्दिर उपकेन्द्र देवलहवा ग्रान्ट में निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान रजिस्टर कम्लीट नही था जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी रजिस्टर को 10 दिन में सुधार लाकर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एम.ओ.आई.सी. को ए.एन.एम. को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सीएचओ द्वारा अवगत कराया गया कि गर्भवती महिलाओं का 05 प्रकार की जांच होती है। जिलाधिकारी द्वारा ई-कवच पोर्टल पर सभी डाटा फीड कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा आरोग्य मन्दिर की दीवालों पर लोगो/स्लोगन की वाल पेन्टिंग कराने का निर्देश दिया। एएनएम द्वारा अवगत कराया कि पिछले माह में 05 डिलेवरी हुई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओ की डिलेवरी कराये। इसके साथ जिन गर्भवती महिलाओं का हीमोग्लोबिन कम है उन्हें आयरन का इन्जेक्शन एवं आवश्यक दवाये देने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments