https://www.purvanchalrajya.com/

महराजगंज बाल संरक्षण अधिकारी बर्खास्त, जानिये क्यों हुई बड़ी कार्रवाई


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

महराजगंज

ब्यूरो चीफ अनिल जायसवाल व पलटू मिश्रा

  

महराजगंज,लापरवाही के आरोप में महराजगंज जनपद के बाल संरक्षण अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है। किसको चार्ज दिया जाए जिलाधिकारी के साथ मंथन जारी है। 

महराजगंज जनपद में इलाज के अभाव में अनाथ बच्ची की मौत के मामले में जिला अधिकारी ने सख्त कार्रवाई की है। डीएम ने बड़ा फैसला लेते हुए बाल संरक्षण अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है।

प्राप्त खबर के अनुसार नौतनवा क्षेत्र के बगहा स्थिति रेलवे अंडर पास के समीप एक सप्ताह से बीमार तीन वर्षीय खुशी की मौत हो गई थी। 

खुशी की मौत के मामले में लापरवाही के आरोप में जिलाधिकारी अनुनय झा ने संविदा पर तैनात बाल संरक्षण अधिकारी मो. जकी अहमद की सेवाओं को समाप्त कर दिया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में महिला कल्याण विभाग को पत्र भेज दिया है।

इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव से बातचीत के दौरान बताया की चार्ज देने को लेकर जिलाधिकारी के साथ मंथन चल रही है। जल्द ही चार्ज सौप दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments