https://www.purvanchalrajya.com/

हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में खलिहान के जमीन पर गरजा बुलडोजर


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महाराजगंज,श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा भटगांवा गांव में हाईकोर्ट के आदेश से आराजी संख्या 225 रकवा 0.819हेक्टेयर खलिहान की भूमि को राजस्वकर्मि व पुलिस की संयुक्त टीम ने खलिहान की जमीन से अतिक्रमण हटवाया।

भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान

नायब तहसीलदार देशदीपक तिवारी ने बताया कि तरकुलवा भटगांवा गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कराया गया था। यह मामला राजस्व परिषद व हाईकोर्ट में विचाराधीन चल रहा था। हाईकोर्ट के आदेश पर ही बुधवार को नेवास अली, अख्तर, मुस्तकीम, झकारी, धनश्याम, सलाहुद्दीन के अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया गया।

मौके पर मौजूद हल्का लेखपाल वीरेंद्र गुप्ता कानूनगो विजय कुमार तिवारी सहयोगी लेखपाल रुद्र प्रताप, शिवेंद्र सिंह, मंजेश पटेल, अनूप पाल, पूर्णेन्दु दुबे, जय राम चौरसिया, सुशील कुमार शुक्ला, विजय कौशल, रामप्रीत, कनुप्रिया चौरसिया, शीला चौधरी, अलका सिंह, भारी संख्या में पुलिस बाल के साथ एस आई अजय सिंह,शिवानंद सिंह,अक्षय सिंह, अश्वनी गुप्ता, के साथ कांस्टेबल सोनू सिंह, अनिल कुमार, सोनू गुप्ता, अनूप पटेल, सूरज यादव, मनीष यादव, महिला उप निरीक्षक सरिता सिंह, सविता सिंह, अलका सिंह कांस्टेबल प्रतिमा सिंह मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments