https://www.purvanchalrajya.com/

भिटौली थानाध्यक्ष वारावफात के आयोजको के साथ संवाद करते हुए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश से अवगत कराया


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज 

घुघली पल्टू मिश्रा


महाराजगंज,आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था को लेकर भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने वारावफत के आयोजको से संवाद कराते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उच्च अधिकारियों को निर्देश से अवगत कराया गया। आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराया जाए। साथ ही साथ कानून का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करके सख्त कार्रवाई का भी निर्देश जारी हुए ,के विषय में अवगत कराया गया।आगामी बारावफात, विश्वकर्मा पूजा आदि त्योहारों को लेकर पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश जारी को गोष्ठी में बताया गया। निर्देशित किया कि प्रत्येक छोटी-छोटी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उसका निराकरण किया जाए।  असामाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया। वहीं दंगा नियंत्रण उपकरणों को तैयारी की हालत में रखने, अग्निशमन वाहनों को तैयारी हालत में रखने का भी सख्त निर्देश जारी किया। वहीं सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुये आपत्तिजनक एवं भ्रामक पोस्टों पर विधिक कार्रवाई करते हुए समय से खंडन किया जाएगा। इस मौके पर जिम्मेदार लोग, संभ्रांत व्यक्ति, एवम् पुलिस भी मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments