पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगरा प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह के नेतृत्व में जान से मरने की धमकी देने से सम्बन्धित अभियुक्त विजय प्रताप पुत्र स्व पारस राम निवासी अतरौली करमौता थाना नगरा जनपद बलिया की शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर, लगातार दबिस व सार्थक प्रयास से बुधवार को प्रभारी निरीक्षक नगरा हरिशंकर सिंह, उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह मय फोर्स के अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में मामूर थे, कि मुखबिर की सूचना पर थाना नगरा पुलिस टीम द्वारा घोघरा पुलिया के पास से अभियुक्त को समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
0 Comments