https://www.purvanchalrajya.com/

गोरखपुर: उपराष्ट्रपति ने गुरु गोरखनाथ का किया दर्शन


महायोगी की अखंड ज्योति के सामने हुए भाव विभोर

पूर्वांचल राज्य समाचार, गोरखपुर

उप संपादक ठाकुर सोनी व पूर्वी उ.प्र. प्रभारी फणिन्द्र मिश्रा


  गोरखपुर। उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ का गोरखपुर में यह प्रथम आगमन है। इन्होंने शनिवार को सैनिक स्कूल का लोकार्पण करने के बाद फ़िर गोरखनाथ मंदिर जाकर शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। 

    साथ में उनकी पत्नी डॉक्टर सुदेश धनखड़ भी उपस्थिति रहीं। दर्शन पूजन का अनुष्ठान मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने खुद अपनी देखरेख में संपन्न कराया। गुरु गोरखनाथ के चरणों में शीश नवा कर और महायोगी के मंदिर के गर्भ गृह में प्रजावाणी अखंड ज्योति की महानता जानकर उपराष्ट्रपति भाव विभोर हो गए।    



     मंदिर में ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों के गण मान्य जनों से भेंट भी की।

   गीता प्रेस के ट्रस्टी से मंदिर में उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने उपराष्ट्रपति को महायोगी गोरखनाथ की प्रतिमा और महंत आदित्यनाथ पर प्रकाशित और गीता प्रेस की अन्य पुस्तकें भी भेंट की।

Post a Comment

0 Comments