भाजपा नेता ने साक्ष्य के साथ लगाया बड़ा आरोप
पूर्वांचल राज्य समाचार सोनौली/महाराजगंज
उप संपादक ठाकुर सोनी व पूर्वी उ.प्र.ब्यूरो प्रभारी फणिन्द्र मिश्रा
भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली। जनपद महाराजगंज के भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा मामला सामने है।
सोनौली नगर पंचायत में बिना टेंडर प्रक्रिया के ही चहेते ठेकेदारों से मिली भगत से कार्य कराने और कुछ निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने का मामला भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने उठाया है जिसकी लिखित शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में में रोड से आइडियल पब्लिक स्कूल तक 110 मी नाली व सीसी रोड का निर्माण नगर पंचायत द्वारा बिना टेंडर प्रक्रिया के ही अपने चाहते ठेकेदारों के माध्यम से कर दिया गया है जिसकी लागत धनराशि 14 लाख 35 हजार रुपए निर्धारित है।
दूसरा भ्रष्टाचार वार्ड नंबर 6 गांधीनगर पीडी रोड से मस्जिद होते हुए बिस्मिल्लाह के घर तक 100 मी नाली सड़क बनाई जा रही है जिसमें नाली वह यूजिंग कंप्लीट हो गई है इसका भी टेंडर नहीं किया गया है इसकी लागत धनराशि 1093000 रुपएहै।
सोनौली नगर पंचायत में ही तीसरा बड़ा भ्रष्टाचारी वार्ड नंबर 13 बिस्मिल नगर में अध्याय के घर से मोहम्मद नसीम के घर तक 110 मी नाली सड़क बनाई जा रही है जिसमें नाली बनाई जा चुकी है इसकी लागत धनराशि 11 लाख 4000 रुपया है। इसका भी टेंडर नहीं किया गया है इसी तरह वार्ड नंबर 11 वाल्मीकि नगर में प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 3165000 रूपये के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, इसका भी विधिक प्रक्रिया का पालन न करते हुए टेंडर नहीं किया गया है। जबकि अल्पकालिक ई निविदा सूचना दिनांक 29 8.2024 को पत्रांक से संख्या 116 नगर पंचायत सनौली 2023 24 के द्वारा आमंत्रित किया गया था किंतु टेंडर अभी तक नहीं किया गया है अब सूचना है कि नगर पंचायत सुनौली आगामी 204 20 9.2024 को टेंडर खोलने की कार्रवाई करेगी मतलब यह कि नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी के कुछ खास ठेकेदारों की मिली भगत ने सारे नियमों कायदों को ताक पर रखकर दिखाव होकर भ्रष्टाचार के माध्यम से सरकारी धन को लूटने की फिराक में है।
भाजपा नेता ने कहा कि - उपरोक्त सभी उल्लेखित विषयों की गंभीरता से जांच कराया जाना अति आवश्यक है, कि किस प्रकार से नगर पंचायत सोनौली के जिम्मेदारों ने एक कागज बनाकर बगैर विधिक प्रक्रिया का पालन किये, मनमाने ढंग से गुणवत्ता विहीन मानक विहीन एवं पारदर्शिता के बिना अपने चाहतों के माध्यम से निर्माण विकास के नाम पर लूट-पाट कर रहे हैं।
भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि उपरोक्त निर्माण कार्यों को अवैध व भ्रमदान घोषित करते हुए नगर पंचायत सोनौली के विरुद्ध उचित व आवश्यक कार्रवाई किया जाना आवश्यक है, जिससे भ्रष्टाचार मुक्त निर्माण विकास कार्य और भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के संकल्प को मजबूती देने का कार्य का संदेश जनता में जाए।
भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम यह शिकायत पत्र जिलाधिकारी महाराजगंज व उप जिलाधिकारी नौतनवा के माध्यम से दिया।
0 Comments