पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया।शहर के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में चिकित्सकों ने छात्र व छात्राओं का चेकअप किया तथा वजन के अलावा आंख, कान व गले आदि की भी जांच की। इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य डा अरुण कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में हर साल दो बार छात्र व छात्राओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने छात्रों से नियमित अपने नाखून व बालों को काटने व साफ रखने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर में एक स्वस्थ्य मन का वास होता है। जब तक हम पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं रहेगें, तब तक पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित नहीं कर पायेगें। उन्होंने पोषणयुक्त आहार लेने और मैगी व चाउमिन जैसे जंक फूड से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि पोषणयुक्त आहार लेने से ही बेहतर शारीरिक विकास हो सकता है। मोबाइल व टीवी से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि मोबाइल व टीवी का अधिक उपयोग करने से दिमाग व आंखों पर असर पड़ता है. इसके ज्यादा इस्तेमाल करने से बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है और उसका पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता है। शान्ति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मझौली के डायरेक्टर डा आर बी एन पाण्डेय के नेतृत्व में डा आदित्य कुमार, डा आंशिक सिंह, डा अफीरिन, डा विश्वजीत सिंह, डा सुनिल कुमार, डा हरी लाल, मनीष तिवारी आदि लोग मौजूद रहे। आयोजन का संचालन संतोष तिवारी ने किया।
0 Comments