https://www.purvanchalrajya.com/

घुघली के प्राचीन शिव मंदिर का ताला तोड़ ,दान पेटी उठा ले गए चोर


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महराजगंज: घुघली थान अंतर्गत कफवा (जोगिया) प्राचीन शिव मंदिर में बीती रात चोरी का मामला सामने आया है। बीती रात चोर कफवा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का ताला तोड़कर दो दान पेटी उठा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार दान पेटी में हजारों रुपए थे। इस दौरान चोरों ने घंटा भी खोलने की कोशिश की, लेकिन चोर घंटा खोलने में कामयाब नहीं हो पाए।

इस घटना से ग्रामीणों  में आक्रोश है, कि चोरों ने मंदिर तक को नहीं छोड़ा। घुघली क्षेत्र में लगातार चोरियों का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सीसीटीवी कैमरा तो लगे हैं, लेकिन वह काम नहीं कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments