पूर्वांचल राज्य ब्यूरो ,जौनपुर
चंदन जायसवाल
शाहगंज जौनपुर lशाहगंज और खुटहन थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है । तीनों पशु तस्करों के पैर में गोली लगी है । उनके पास से तमंचा, चार गोवंश और पिकअप बरामद हुई । तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।
पुलिस के मुताबिक बीती रात सरपतहां थानाध्यक्ष अरविंद सिंह पुलिस टीम के साथ सरपतहां मोड़ पर मौजूद थे । तभी गोवंश लदे पिकअप गाड़ी पर गो तस्करों के सूरापुर की तरफ से आने की सूचना मिली । पुलिस टीम ने सड़क के दोनों ओर गाड़ा बन्दी करके चेकिंग शुरू कर दी । थोड़ी देर बाद सूरापुर की तरफ से आ रहे पिकअप को रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने पुलिस वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया । पिकअप सवार व्यक्ति ने पुलिस पर गोली चलाई । पिकअप चालक गाड़ी को तेजी से पट्टीनरेन्द्रपुर की तरफ लेकर भागा । थानाध्यक्ष सरपतहां ने पीछा शुरू किया और इस बाबत खुटहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह व शाहगंज थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा समेत कंट्रोल रुम को जानकारी दी ।
सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पिकअप सवार पटैला की तरफ जा रही पक्की सड़क की तरफ घूमकर भागने लगे । उन्हें वहां शाहगंज और खुटहन पुलिस ने घेर लिया । खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया । जवाबी फायरिंग में सहाबुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी लेदरही (खेतासराय), मो अरशद पुत्र मो अहमद निवासी मजडीहा (शाहगंज) और गोविन्द कुमार पुत्र स्व राजेन्द्र प्रसाद निवासी बड़ौना (शाहगंज) के पैर में गोली लगी । तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया । आरोपियों के पास से तीन देशी तमंचा, कारतूस, पिकअप गाड़ी (UP 62 AT 2667), चार गोवंश और एक हजार रुपया नकद बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रितेश कुमार द्विवेदी, कृष्णानन्द यादव, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र गिरी, अंकित राय, चालक विष्णु तिवारी, अमन यादव, बृजेश मिश्रा व जितेन्द्र पाण्डेय शामिल रहे ।
0 Comments