https://www.purvanchalrajya.com/

प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री राजेश पांडेय को मातृ शोक


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री डॉ राजेश पांडेय की माता मालती पाण्डेय  का निधन मंगलवार को अपराह्न उनके भृगुआश्रम स्थित आवास पर हो गया। उनके निधन की सूचना से पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त है। बलिया शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के अनेक लोगों ने उनके भृगुआश्रम स्थित आवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि श्री पांडेय के परिवार के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। जिससे पूरा शिक्षा जगत स्तब्ध है । मालती पाण्डेय अपने पीछे पूरा हरा भरा परिवार छोड़ गई है । वह काफी मिलनसार दयालु प्रवृत्ति की महिला थी।

Post a Comment

0 Comments