https://www.purvanchalrajya.com/

ताइक्वांडो प्रतियोगिता की जिविनि ने की समीक्षा


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

राजीव शंकर चतुर्वेदी

बलिया। जनपद में 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली 'प्रदेश स्तरीय विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता' के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने शनिवार को समीक्षा बैठक की, इस दौरान राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान, अयोध्या द्वारा प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा के लिए नामित विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में आयोजन के सभी पहलुओं पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए डीआईओएस व जिला विद्यालयीय क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी मंडलों से अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग में बालक व बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे । बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन 'दि इनविक्टस इंटरनेशनल स्कूल, भगवानपुर' में तथा बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन 'जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव' में किया जाएगा । इन्हीं आयोजन केंद्रों पर संबंधित खिलाड़ियों की आवासीय व्यवस्था भी की जायेगी । जिला विद्यालय निरीक्षक ने भगवानपुर स्थित विद्यालय पर खिलाड़ियों की सुविधा व सुरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं पर आवश्यक निर्देश दिए। विदित हो कि प्रतियोगिता के संयोजक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने इसी सप्ताह में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला व्यायाम शिक्षक व व्यायाम शिक्षकों को प्रतियोगिता के ऐतिहासिक आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे । शनिवार को हुई बैठक में विद्यालय की डायरेक्टर सोनिया सिंह, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव, क्रीड़ा सचिव दिनेश प्रसाद, कनक चक्रधर, पंकज द्विवेदी, चंद्रभानु सिंह व अनिल मिश्र उपस्थित रहे 

Post a Comment

0 Comments