https://www.purvanchalrajya.com/

अब देखिए किसको मिलेगा दिल्ली का ताज, लाइन में आतिशी,कैलाश गहलोत,रामनिवास गोयल रेश में

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महाराजगंज,अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर चुके हैं। आज वे औपचारिक रूप उपराज्यपाल को मिलकर अपनी इस्तीफा सौंपने वाले हैं। इसके साथ दिल्ली को लगभग एक दशक बाद आज नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। अबसे थोड़ी देर बाद अरविंद केजरीवाल नये मुख्यमंत्री का ऐलान कर सकते हैं इसके लिये आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक के बाद नये सीएम के नाम का ऐलान होगा।

प्राप्त खबर के  मुताबिक आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में विधायकों और नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सीएम पद की रेस में सबसे आगे आतिशी का नाम चल रहा है। आतिशी के बाद सबसे प्रबल दावेदार कैलाश गहलौत को माना जा रहा है। 

सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल भी सीएम के रेस में शामिल है। अब देखना ये है कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा सौंपने के बाद वे कौन सा अगला दांव खेलने वाले हैं।

Post a Comment

0 Comments