जिला महिला अस्पताल में सैकड़ों मरीजों को बांटें गए फल
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(बीपी मिश्र)
गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के 74वें जन्मदिन 4 सितंबर को गोरखपुर जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष लालू सिंह के नेतृत्व में रामगढ़ ताल किनारे नौका विहार पर वृक्षारोपण तथा जिला महिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया।बुधवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कुंवर हरिबंश सिंह के जन्मदिवस पर गोरखपुर जिला इकाई द्वारा एक वृक्षारोपण कार्यक्रम रामगढ़ ताल के किनारे नौकायन पर आयोजित किया गया, जिसमें संगठन के लोगों ने नीम, जामुन, पीपल, पाकड़ आदि पौधे लगाए तथा उनके रखरखाव और देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं जिलाध्यक्ष लालू सिंह ने लिया। बता दें कि हरित गोरखपुर अभियान चलाकर पूरे गोरखपुर को हरा भरा बनाने का संकल्प लेने वाले सावन शाही द्वारा भी इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया गया। वृक्षारोपण के पश्चात संगठन के लोगों ने जिला महिला अस्पताल जाकर वहां भर्ती सैकड़ों महिला मरीजों को फल बांटे।इस वृक्षारोपण तथा फल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल प्रांत उग्रसेन सिंह, जिलाध्यक्ष लालू सिंह, जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री राजू सिंह नन्हे, वरिष्ठ महामंत्री राजकुमार सिंह जिला संगठन मंत्री प्रवीण सिंह, संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ सावन शाही, अध्यक्ष आरपी सिंह, मंडल उपाध्यक्ष इंद्रसेन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष खेलकूद प्रकोष्ठ रंजीत शाही, राम प्रवेश शाही, आशीष सिंह बिट्टू, कृष्ण बिहारी सिंह आदि शामिल रहे।
0 Comments