https://www.purvanchalrajya.com/

एडीजी के निर्देश पर चंगेज खा प्रकरण में 5 नामजद व 10 अज्ञात पर मुक़दमा दर्ज


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा

पीलीभीत/पूरनपुर

आपको बता दें की बीते 1 सितंबर की रात हिंदू संगठन के कुछ लोगों द्वारा चंगेज खान नामक युवक की बन्डा चौराहे पर पिटाई कर दी गई थी। जिस संबंध में युवक की मां ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी, कार्यवाही करने को लेकर लगातार पुलिस द्वारा टाल मटोल किए जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके उपरांत बीते दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष ने इकट्ठा होकर पूरनपुर ब्लाक चौराहा स्थित सीओ ऑफिस के बाहर मुकदमा दर्ज करने के संबंध में धरना प्रदर्शन किया और उक्त हिंदू संगठन के लोगों पर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद भी पुलिस ने एक्सरा रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही। वही कई घंटो तक चले धरना प्रदर्शन के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शन करने की चेतावनी दी, वहीं कई संगठनों के हस्तक्षेप के बाद आज पुलिस ने पांच नामजद सहित करीब दस अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। मामला जनपद पीलीभीत की कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र का है, जहां पर चंगेज खान नामक युवक की मां ने पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि चंगेज खान रोज की तरह दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था। वही रास्ते में अनमोल नामक व्यक्ति का फोन आया और उससे मिलने की बात कही, जिस पर चंगेज खान वहीं दुकान पर बैठकर कोल्डड्रिंक पीने लगा और उक्त फोनकर्ता का इंतजार करने लगा, वही उन्होंने बताया कि जैसे ही उक्त लोग आए जिसमें बजरंग दल के संजय मिश्रा, अनमोल सहित काफी लोगों ने उसको मारना पीटना शुरू कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोगों ने उस संबंध में ट्वीट कर उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी। वही काफी फजीहत होने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments