पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा राजाराम गुप्ता
महराजगंज, 20 सितम्बर जिलाधिकारी अनुनय झा की कड़ी कार्रवाई के निर्देश पर आज 20 सितंबर को जिला खाद्य एवं रसद विभाग की संयुक्त टीम ने घुघुली स्थित शिवम ट्रेडर्स के राइस मिल में छापेमारी कर अवैध भंडारण का पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में इस्तेमाल होने वाले 2977 बोरी चावल और सरकारी क्रय के लिए प्रयोग की जाने वाली 1090 बोरी प्लास्टिक की बोरियां बरामद की गईं।
जिलाधिकारी को जनता दर्शन के दौरान इस अवैध गतिविधि की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल जांच के आदेश दिए। छापेमारी के दौरान मिल में मौजूद प्रतिनिधि चावल के इस भारी संग्रहण का संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। जांच में यह स्पष्ट हो गया कि बरामद चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए था, जिसे अवैध रूप से भंडारित किया जा रहा था।जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि शिवम ट्रेडर्स, भैंसी के साझेदार शिवेन्द्र वर्मा और शिव प्रसन्न वर्मा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
इस छापेमारी से अवैध भंडारण और काले बाजारी के खिलाफ जिला प्रशासन के कड़े रुख का संकेत मिलता है।
0 Comments