पूर्वांचल राज्य,ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी
गोरखपुर जिला शतरंज संघ से संबंद्ध ब्रेन चेस एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को एस.एस. एकेडमी निकट ए.डी. मॉल में एक दिवसीय अंडर 25 ओपेन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रैपिड आधार पर खेले गए पांच चक्रों के मैच में कुल 28 खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया जिसमें पांच रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे। प्रतियोगिता में रेटेड खिलाडि़यों के बीच चैम्पियन के खिताब के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला। रेटेड खिलाड़ी रक्षित शेखर द्विवेदी ने अपराजित रहते हुए पांच मैचों में चार जीत और एक ड्रा कर 4.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता के विजेता बने। वहीं बेहतर टाईब्रेक के आधार पर उपविजेता का खिताब चार अंक अर्जित करने वाले युवराज सिंह को मिला। तीसरे स्थान पर 4 अंक बनाकर नौ वर्षीय आर्यांश रहे।प्रतियोगिता में बेस्ट अंडर 9 का पुरस्कार शिवांश चौरसिया को मिला। इन्होंने तीन अंक बनाये। वहीं बेस्ट अंडर 11 का खिताब आर्यन को मिला। आर्यन ने 3.5 अंक बनाये। तीन अंक बनाकर बेस्ट गर्ल्स का खिताब विजया अग्रवाल को मिला। 15 प्लस 10 सेकेण्ड इंक्रीमेंट आधार पर खेले गए अंडर 25 आयु वर्ग में 4 अंक बनाकर आर्यन विजय गुप्ता चौथे स्थान पर रहे। पांचवे स्थान पर 3.5 अंक बनाकर शाश्वत सिंह रहे। तीन अंक बनाकर प्रांजल मिश्रा छठवें, अभिनव शाही सातवें, सोनू मौर्या आठवें, अनुग्रह मालवीय नौवे और प्रगति दसवें स्थान पर रहे।विजेता खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि एस.एस.एकेडमी के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल, बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर डॉ. सुरेश सिंह व जिला शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने शील्ड नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सभी खिलाडि़यों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बीटर नितेश श्रीवास्तव रहे।
0 Comments