पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमण्डल ने 12460 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों का शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन यथाशीघ्र पूर्ण कराने की मांग को लेकर बीएसए को पत्रक दिया। महासंघ के सदस्यों ने कहा कि 28 जून 2024 को 12460 बैच के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होकर विद्यालय का आवंटन हो चुका है। शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा है। वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों को आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
कहा कि पूर्व में हुई भर्तियों में दो प्रमाण पत्र सत्यापन व शपथ पत्र के आधार पर शिक्षकों का वेतन निर्गत किया गया है। महासंघ के सदस्यों ने कहा कि ऐसे में 12460 शिक्षक भर्ती के समस्त शिक्षकों का शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन आनलाइन तथा आफलाइन तत्काल पूर्ण किया जाय। ताकि शिक्षकों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
0 Comments