https://www.purvanchalrajya.com/

एक नफर अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार व बरामदगी एक अदद बुलेट मोटर साइकील व 01 अदद मोबाइल व 1200 रूपये नगद


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महाराजगंज,  पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज  आतिश कुमार सिंह के निर्देशन व शक्षेत्राधिकारी सदर  आभा सिंह के पर्यवेक्षण व  थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना श्यामदेउरवां की टीम व0उ0नि0 भगवान बख्श सिंह व चौकी प्रभारी परतावल उ0नि0 अखिलेश प्रताप सिंह व का0 वासुदेव यादव व का0 पंकज यादव व का0 आशीष यादव व एस0ओ0जी0/स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से अन्तर्जनपदीय *एक नफर वाहन चोर की गिरफ्तारी के साथ साथ एक अदद मोटर साइकील व,01 अदद मोबाइल व 1200 रूपये नगद बरामद करने में सफलता मिली है ।  

घटना विवरण- थाना श्यामदेउरवां क्षेत्रांतर्गत दिनांक 31.08.2024 को आवेदक मनीष यादव पुत्र रामबडई यादव निवासी पकडी बुजुर्ग थाना बरियारपुर जनपद देवरिया द्वारा अपनी मोटर साइकील बुलेट यूपी 56 ए0आर0 6016 चोरी होने का अभियोग पंजीकृत कराया था । जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के आदेशानुसार जिले की स्वाट व एस0ओ0जी0 टीम के साथ साथ थाना श्यामदेउरवां पुलिस के टीमे गिरफ्तारी व माल मशरूका के बरामदगी हेतु लगायी गयी थी । आज दिनांक 10.09.2024 को एक नफर अन्तर्जनपदीय चोर की गिरफ्तारी के साथ चोरी गयी बुलेट मोटर साइकील की बरामदगी ___परतावल महराजगंज रोड छातिराम नहर पुल से सिसवामुंशी जाने वाली नहर से की गयी है । 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-1. शिव प्रताप यादव पुत्र रामभवन यादव निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष ,गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय –परतावल महराजगंज रोड छातिराम नहर पुल से सिसवामुंशी जाने वाली नहर से दिनांक 10.09.2024  

बरामदगीः -एक अदद बुलेट मोटरसाइकिल यूपी 56 ए आर 6016,एक अदद मोबाइल वह ₹1200 नगद।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण__थाना श्याम देउरवा,उपनिरीक्षक भगवान बक्श सिंह 

उप अखिलेश प्रताप सिंह ,कांस्टेबल वासुदेव यादव ,कांस्टेबल पंकज यादव ,कांस्टेबल आशीष यादव 

एसओजी/स्वाट टीम,उoनिo योगेश सिंह ,हेड कांस्टेबल कुतुबुद्दीन ,

हेड कांस्टेबल धीरेंद्र मिश्रा ,

कांस्टेबल राजवीर पाठक ,

कांस्टेबल राम आशीष यादव।

Post a Comment

0 Comments