पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चंदौली
चहनियां,चंदौली
रामगढ़ मठ में 1 से 3 सितंबर को शुरू हो रहे बाबा कीनाराम का 425 वां जन्मोत्सव समारोह में तीनो दिन विविध कार्यक्रम व गोष्ठी आयोजित होगी ।
पत्रकारों को वार्ता के दौरान कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को सर्वप्रथम सूर्योदय के साथ कांवरियों द्वारा किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया जायेगा । बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के दौरान महिलाओं द्वारा सोहर गीत गाया जायेगा । सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रामायण गान महानन्द तिवारी ,मुन्ना पाण्डेय व मधुसूदन मिश्रा द्वारा किया जायेगा । दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगोष्ठी बाबा कीनाराम इंटर कालेज के बच्चो द्वारा कार्यक्रम, 2 बजे गोष्ठी में बिहारी लाल शर्मा , कुलपति संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय काशी सोल एवं म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, डाo रामाकांत सिंह आएंगे । दोपहर बजे 3 बजे से बलिराम सरस्वती, बृजेश कुमार पांडेय, हिंदी विभाग इलाहाबाद विo, सायं 4 बजे से,चंद्र शेखर शर्मा एवं उनके साथी डाo बृजेश कुमार पांडेय सायं 5 बजे से, रात्रि 8 बजे से भोर 3 बजे तक गायन गोलू राजा प्रीति सरगम सिंह कविता यादव अनन्या मिश्रा, पुनीत पागल, मासूम अली, प्रवीण कुमार, अमलेश शुक्ला ,नूतन तिवारी, पूजा मोदनवाल द्वारा गीत संगीत प्रस्तुत किया जायेगा । 2 सितंबर को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक रामायण गान व संगीत कार्यक्रम मंगला पाठक, मटुक सिंह एवं साथी द्वारा और 11 बजे से सायं 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगोष्ठी बीo एंड बीo के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम, खंडवारी देवी महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,डॉo गुरु प्रसाद सिंह कृषि विज्ञान संस्थान बीएचयू 2 बजे से ,देवांती प्रजापति ,रजत सिंह, डॉo समर कुमार सिंह ,प्राचार्य बरहनी डिग्री कॉलेज दोपहर 3 बजे से ,स्वतंत्र यादव राजेश्वर सिंह, प्रवक्ता धानापुर इंटर कॉलेज समय दोपहर 4 बजे से, हरिशंकर तिवारी ,डॉo संतोष सिंह चिकित्सा विज्ञान संकाय बीएचयू 4:20 बजे से, राकेश तिवारी, डॉo ओoपीo सिंह आयुर्वेद विज्ञान संकाय बीएचयू 5 बजे से गोष्ठी करेंगे । रात्रि 8 बजे से सुबह 3:30 बजे तक कव्वाली रौनक जहा व इस्तहाक भारती द्वारा होगा । 3 सितंबर अंतिम दिन सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक रामायण गान व संगीत मंगला पाठक एवं साथी वैभव रामदास द्वारा होगा । 11 बजे से शाम 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगोष्ठी अमर ज्योति सेवा केंद्र खडेहरा दृष्टिहीन बच्चों का कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम वाराणसी के कलाकारों द्वारा समय 12 बजे से, राकेश यादव, संजय तिवारी ,भक्ति पुत्र रोहतक बीएचयू द्वारा समय दोपहर 2 बजे से गोष्ठी, तनु यादव, पूनम चौहान, आनंद जख्मी चंदन कुमार, प्रोफेसर रवि शंकर सिंह गोरखपुर विo समय 3 बजे से, राजश्री विश्वामित्र वाराणसी समय दोपहर 4 बजे तक, राम कश्यप बल्ली बवाली द्वारा कार्यक्रम आयोजित होगी । रात्रि 8 बजे से सुबह 3:30 बजे तक बिरहा रवीना रविरंजना सुधीर लाल यादव। अजीत सिंह ने मुख्यमंत्री के आने की बात पर बताया कि मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया गया है । अभी सम्भावित कार्यक्रम तय नही हुआ है ।
वार्ता के दौरान प्रधान मठ व्यवस्थापक अरुण सिंह,रामगढ़ मठ व्यवस्थापक,महिला संगठन अध्यक्ष रूबी सिंह,धनंजय सिंह,सूर्यनाथ सिंह आदि उपस्थित थे ।
0 Comments