https://www.purvanchalrajya.com/

फिराक गोरखपुरी रहती दुनिया तक उर्दू साहित्य के हवाले से सदैव लोगों के दिलों में रहेंगे जिंदा-मिन्नत गोरखपुरी


पूर्वांचल राज्य  समाचार,गोरखपुर

उपसंपादक ठाकुर सोनी व  पूर्वी उ०प्र० ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्र

उर्दू के सुप्रसिद्ध शायर व अंतर्राष्ट्रीय पटल पर गोरखपुर शहर का परचम लहराने वाले रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी की 128 वी जयंती के अवसर पर युवा कवि एवं शायर मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में गोरखपुर शहर के युवा कवियो एवं शायरों ने बेतिहाता स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया |

 इस अवसर पर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि फिराक गोरखपुरी रहती दुनिया तक उर्दू साहित्य के हवाले से सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे |

इस अवसर पर मुख्य रूप से गौतम गोरखपुरी, उत्कर्ष पाठक, रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला, डॉक्टर सरिता सिंह, एकता उपाध्याय ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया |

Post a Comment

0 Comments