https://www.purvanchalrajya.com/

नए सत्र के लिए रोटरी क्लब उदय का पदभार कार्यक्रम संपन्न।

 


वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

वाराणसी रोटरी इंटरनेशनल क्लबों के पदभार कार्यक्रम के क्रम में सत्र 2024-25 के लिए रोटरी क्लब उदय ने कैंट स्थित होटल रिजेंसी में अपने पदभार कार्यक्रम को संपन्न कराया। 

चार्टर अध्यक्ष सचिन मिश्र के मार्गदर्शन में सत्र 23-24 के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने अपना दायित्व राहुल सिंह को  रोटरी अध्यक्ष बैज पहना कर हस्तांतरित किया। 2026- 27 की नामित डिस्ट्रिक गवर्नर पूनम गुलाटी के गरिमामयी उपस्थिति में राहुल सिंह ने अपने नए टीम के साथ पदभार ग्रहण किया।

रोटरी प्रत्येक घंटे कुछ न कुछ सामाजिक धार्मिक कार्य कर रही है।

1905 से स्थापित यह संस्था अब तक पूरे देश में 1.2 मिलियन सदस्य हो चुके हैं।

भरते लगभग 1 लाख 20 हजार सदस्य हैं।

हमारे काशी में वाराणसी डिस्ट्रिक्ट में लगभग 15 हजार सदस्य हैं।

रोटरी में प्रत्येक वर्ष नए युवा जुड़ते आ रहें हैं। 

और अब तक हजारों युवाओं ने ब्लड डोनेशन किया है।

रोटरी से अब तक कई लाख पौधरोपण किया है।

रोटरी ने स्पोर्ट्स के सैकड़ों बच्चो को स्पोर्ट्स किट वितरण किया। 

कई स्कूलों में प्लांटेशन किया।

एवं कई बच्चो को प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया। 

बच्चो के लिए कराटे टूर्नामेंट का आयोजन।

अस्सी घाट पे प्रतिदिन मां गंगा की आरती के पश्चात भोग प्रसाद वितरण।  

टीचर्स डे पर शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन।

कारगिल दिवस पे सी आर पी एफ जवानों का स्वागत एवं उनका सम्मान।

खेल कार्यक्रम का आयोजन।

अपनी संस्कृति एवं परंपराओं का ख्याल रखते हुए महिलाओं की तीज व्रत एवं डांडिया महोत्सव का आयोजन।

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

एंटीबायोटिक दवाओं का वितरण।

प्रत्येक वर्ष चिकित्सा शिविर में 150 से अधिक लोगो का डॉक्टरी सलाह।

मकर संक्रांति में अन्न दान ।

बच्चो में कला प्रतियोगिता का आयोजन।

रोटरी द्वारा मंडुआडीह स्थित बाल विद्या भारती स्कूल का गोद लिया गया।

बालिकाओं के लिए साइकिल रेस कार्यक्रम का आयोजन।

रोटरी क्लब उदय के इस उदयोत्थान के उपयुक्त अवसर पर प्रिया मिश्र ने विशेष अतिथि का सम्मान करते हुए विभिन्न क्लबों से पधारे रोटेरियन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments