https://www.purvanchalrajya.com/

नौतनवा में कृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम


आयोजकों के निमंत्रण पर नौतनवां व्यापार मंडल व पूर्वांचल राज्य ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा


थाना नौतनवा में भी हर वर्ष की भांति परंपरागत तरीके से जन्माष्टमी की रही रौनक


नौतनवा तहसील अंतर्गत पुरैनिहा समेत गांव में भी रही जन्माष्टमी की धूम


पूर्वांचल राज्य समाचार, नौतनवा


पूर्वी उ.प्र.ब्यूरो प्रमुख फणिन्द्र मिश्रा व ब्यूरोचीफ(अपराध) अनिल जायसवाल


    नौतनवा। महाराजगंज जनपद अंतर्गत नौतनवा तहसील के कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। 

    क्षेत्र के लगभग सभी मंदिर सजाई गई हैं, कहीं भजन तो कहीं बच्चों द्वारा कृष्ण की झांकी बनाकर वहां कृष्ण लीला दर्शाया जा रहा है कहीं-कहीं तो जागरण का प्रोग्राम भी चल रहा है और क्षेत्र के जनमानस जिसमें महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, सारे लोगों का भागीदारी देखने को मिला। 

     इसी क्रम में नौतनवा थाना परिसर में स्थापित मंदिर सहित पूरे थाने को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है। जहां एक तरफ गायक अपने गीतों के द्वारा समा बांध रहे हैं जिसका नेतृत्व रामा यादव बिरहा गायक कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भंडारे का आनंद आगंतुक ले रहे हैं। वैसे यह व्यवस्था पूर्व से ही चल रहा है किंतु मंदिर बनने के बाद रौनक और भी बढ़ गई है। 

   ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो नौतनवा तहसील क्षेत्र में लगभग सभी मंदिरों को सजाया गया है और हर जगह छोटे-बड़े प्रोग्राम हो रहा है। निमंत्रण पर नौतनवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें मुख्य रूप से व्यापार मंडल के जिला युवा अध्यक्ष गौतम जोशी, नौतनवा व्यापार मंडल के महामंत्री विंध्याचल अग्रहरि, व्यापार मंडल के वरिष्ठ सलाहकार व दै० पूर्वांचल राज्य के उप संपादक ठाकुर सोनी सहित अन्य व्यापारी कार्यक्रम स्थल पर जाकर गायकों, कलाकारों और आयोजक मंडल का हौसला बढ़ाया। 

    इसी क्रम में नौतनवां तहसील अंतर्गत पुरैनिहा गाँव के श्री श्री मां सर्वा मंदिर विकास समिति ने मंदिर परिसर में विशाल जागरण का प्रोग्राम रखा है इसके आयोजकों में मुख्य रूप से डॉ० दिलीप यादव ने बताया कि क्षेत्र वासियों के सहयोग से यह चौथा वर्ष है इस आयोजन का। इस विशाल जागरण के कार्यक्रम में महिला गायक श्रीमती बबीता जायसवाल ने अपने भजन और भक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया, साथ ही नौतनवा के स्थानीय लोकप्रिय गायक प्रमोद चंचल रहे।

Post a Comment

0 Comments