पूर्वांचल राज्य संवाददाता
बेलहर/संतकबीरनगर स्थानीय विकास क्षेत्र अन्तर्गत पजराभीरी निवासी पुरई यादव का असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।निधन की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य उनके घर पंहुचकर शोक संवेदना व्यक्त किया पूर्व विधान सभा प्रत्याशी जयराम पांडेय ने शोक संवेदना व्यक्त किया परिवार को ढांढस बंधाया।उन्होंने कहा खांटी समाजवादी का दुखद असामायिक निधन अपूरणीय क्षति है।
सुनील कुमार यादव ने कहा कि हमारा व्यक्तिगत क्षति हुआ जिसका भरपाई होना मुस्किल है।शोक व्याप्त करने वालों में हरिश्चंद्र यादव, धनुषधारी यादव,रामशब्द पाल,राम वृक्ष पटेल,राधेश्याम यादव,वीरेंद्र यादव,मनोज कुमार यादव,सप्पू पांडेय सहित तमाम लोगों ने शोक व्याप्त किया
0 Comments