https://www.purvanchalrajya.com/

स्वामी रामदेव जी ने कनिष्का श्री को किया सम्मानित


कनिष्का श्री के काव्य पाठ से भाव विभोर हुए स्वामी रामदेव जी

पूर्वांचल राज्य, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर, सुनील मणि त्रिपाठी 

गोरखपुर,एक निजी यात्रा पर गोरखपुर पधारे योगगुरु श्रद्धेय स्वामी रामदेव का गोरखपुर एयरपोर्ट पर कनक हरि अग्रवाल व दीपक शर्मा द्वारा स्वागत किया गया।इस मौके पर विजय चौक एस. एस.एकेडमी की कक्षा 7 की छात्रा कनिष्का श्री ने स्वामी जी को रामधारी सिंह दिनकर  द्वारा रचित रश्मिरथी सुनाया।जिसे सुनकर स्वामी जी ने प्रसन्नता के साथ कहा इतनी कम उम्र की बच्ची द्वारा इतने प्रभावशाली ढंग से रश्मिरथी की प्रस्तुति अत्यधिक सराहनीय है, कहते हुए कनिष्का को आशीर्वाद दिया।इसी क्रम में कनक हरि अग्रवाल ने स्वामी जी को अंग वस्त्र एवं  श्रीमद्भगवद गीता भेट किया एवं गैलेंट ग्रुप के दीपक शर्मा ने पुष्प कुछ देकर स्वागत किया।इस अवसर पर गोरखपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के विजय कौशल एवं दिव्यार्थ अग्रवाल  मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments