पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। बांसडीह विकासखंड के बलेउर ग्रामसभा में भारतीय रिजर्व बैंक व नाबार्ड के दिशा निर्देश में ऐवोक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में वित्तीय साक्षरता केंद्र मनियर के द्वारा वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को भारत सरकार व बैंकों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। नाबार्ड के डीडीएम मोहित यादव ने छोटे कारोबार करने वाले व्यापारियों को उनके कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पीएम मुद्रा लोन योजना के बारे में बताया, उन्होंने कहा कि किसानों को मजबूत बनाने के लिए नाबार्ड द्वारा अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही है जिसके लिए बैंक पात्र व्यक्तियों को ऋण भी उपलब्ध करा रहा है। सेंट्रल बैंक के एफएलसीसी अनिल शुक्ला ने बैंकिंग फ्रॉड से बचने के उपायो के बारे में विस्तार से बताया। ऐवोक इंडिया फाउंडेशन के रीजनल हेड वर्धन पाठक ने सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,मुद्रा लोन , अटल पेंशन आदि योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रत्नेश सिंह , ग्राम प्रधान प्रेम प्रकाश, जीतन, रंजीत, आनंद ,सुरेश, सीमा ,शीला, सविता आदि लोग मौजूद रहे संचालन वित्तीय साक्षरता केंद्र मनियर के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नितेश पाठक ने किया।
0 Comments