पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। सिकन्दरपुर-बलिया मार्ग पर स्थित पंदह गेट के समीप अज्ञात वाहन के धक्का से बिच्छीबोझ निवासी (65) वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बिच्छीबोझ गांव निवासी (65) वर्षिय शिवचन्द यादव रोजाना की भांति शनिवार को भोर में गांव से सिकन्दरपुर बलिया मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे टहलने के लिए निकले थे। उसी दौरान सिकन्दरपुर की तरफ से बलिया जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर कर घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक काफी दूर तक उन्हें घसीटता हुआ ले गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और इस बारे में किसी ने पुलिस को खबर कर दिया। बाद में पहुंची सिकंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
0 Comments