वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट
वाराणसी राष्ट्रीय पर्व ,स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दीप्ति कान्वेंट स्कूल में ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।जिसमें सम्मानित अभिभावक गण उपस्थित थें कार्यक्रम का संचालन करते हुए जलज कुमार वर्मा ने बताया कि आज हम लोग 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण के पश्चात पौधारोपण का भी कार्यक्रम किया जिसमें तरह-तरह के पौधे लगाए गए जिस तरह से कुछ समय पूर्व ऑक्सीजन की दिक्कतों से कितनों की जान चली गई उसी को देखते हुए हम लोगों ने आज तरह-तरह के पौधे लगाए और एक-एक पौधे बच्चों के अभिभावक को भी दिया और उनको बताया कि यह पौधे आप लोग अपने घर पार्क एवं अगल-बगल के खाली जगह पर लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखें जिससे हमारा भारत हरा भरा दिखे और आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी ना हो आज हमारे विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें तरह-तरह के नाटक एवं गीत संगीत प्रस्तुत की गई कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका निशा शर्मा ने किया।
0 Comments