https://www.purvanchalrajya.com/

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने डिजिटल बैंकिंग के अनुभव को सरल बनाया

 


वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

वाराणसी: एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने एयरटेल थैंक्स ऐप में बैंकिंग सेक्शन के अंतर्गत दो अत्याधुनिक फीचर्स फ्रॉड अलार्म और ट्रांसपैरेंट बैंकिंग शुरू किए हैं ये दोनों फीचर्स बैंकिंग के कामों में बेहतर सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ यूज़र अनुभव में सुधार लाने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं बैंक ने इन समाधानों का प्रदर्शन ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में किया था

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में एयरटेल पेमेंट्स बैंक के एमडी एवं सीईओ अनुब्रत बिस्वास ने कहा ‘एयरटेल पेमेंट्स बैंक में हम ऐसे समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिनमें सुरक्षा पारदर्शिता और ग्राहकों पर केंद्रित इनोवेशन हो ताकि हमारे ग्राहक अपने फाईनेंस का प्रबंधन ज्यादा आत्मविश्वास के साथ कर सकें। एयरटेल थैंक्स ऐप के बैंकिंग सेक्शन में फ्रॉड अलार्म और ट्रांसपैरेंट बैंकिंग का लॉन्च बैंकिंग को सरल सुरक्षित और ज्यादा लाभकारी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है

फ्रॉड अलार्म ऐप के सेफ बैंक सेक्शन में है यह यूज़र्स द्वारा कोई भी संदिग्ध जालसाजी की गतिविधि देखे जाने पर उन्हें तुरंत सहायता प्रदान करता है यूज़र्स एक स्वाईप करके संदिग्ध विनिमयों की सूचना तुरंत दे सकते हैं अपनी सर्विस रिक्वेस्ट प्राप्त कर सकते हैं और अपने खाते को सुरक्षित कर उनसे होने वाले अगले विनिमयों को रोक सकते हैं इस व्यवस्थित प्रक्रिया द्वारा तुरंत प्रतिक्रिया और प्रभावशाली समाधान संभव होता है जिससे यूज़र्स और बैंक जालसाजी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने में समर्थ बनते हैं

Post a Comment

0 Comments