पूर्वांचल राज्य ब्यूरो चंदौली
चहनियां, चंदौली
चहनिया विकास खंड क्षेत्र पंचायत सभागार में पपौरा गांव निवासी व पूर्व ब्लाक प्रमुख लीलावती देवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल,ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित ब्लाक मुख्यालय के अधिकारीयों ने तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया।इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि पूर्व प्रमुख लीलावती देवी एक किसान परिवार मे रहते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते हुए सामाजिक दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन किया । वे ब्लाक प्रमुख रहते हुए राजनितिक जीवन मे हमेशा बिना भेदभाव के समाज सेवा लगी रही और अपने कर्तव्यों का पालन किया । उनका जीवन समाज कि महिलाओं के लिए हमेशा प्रेरणा प्रदान करेगा।
इस अवसर पर ज्वाइंट विडियो ओमप्रकाश , ग्राम विकास अधिकारी कमलेश यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, विद्या यादव, अर्चना,एकाउंटेंट जितेन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान दिन बंधु, जयराम शास्त्री, क्षेत्र पंचायत सदस्य आंनद सिंह, रविकांत चौहान, जावेद अहमद, संजय चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Comments