पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अमित पाठक वाराणसी।
चिकित्सालयों पर अचानक आग लग जाने पर इसको रोकने के लिए अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की ओर से बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान अग्निशमन अधिकारियों क्रमशः एफ़एसएसओ दीपक सिंह, लाइन फायर मैनेजर अंशुमान पाठक व डॉ राधेश्याम बघेल, फायर मैन मृगेंद्र चौरसिया और महताबुद्दीन ने शहरी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सीएमओ डॉ संदीप चौधरी की देखरेख में एसवीएम चिकित्सालय भेलूपुर, शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड व 14 शहरी पीएचसी क्रमशः शिवपुर, कैंटोमेंट, टाउनहाल, पाण्डेयपुर, जैतपुरा, कोनिया, बजरडीहा, भेलूपुर, मदनपुरा, लल्लापुरा, माधोपुर, दुर्गाकुंड, मँड़ुआडीह और अर्दली बाजार के चिकित्सा अधिकारियों ने सिलेन्डर में लगी आग और सामान्य आग को बुझाने के विभिन्न तरीके सीखे। साथ ही अग्निशमन अधिकारियों के द्वारा चिकित्सालय में शॉर्ट सर्किट व अन्य प्रकार से लगी आग को बुझाने का तरीका भी सिखाया गया। इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि अगर चिकित्सालय में किसी प्रकार से आग अलग जाती है तो इससे घबराएँ नहीं। चिकित्सालय में किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न होने दें। प्रशिक्षण के दौरान बताए गए तरीकों का तत्काल रूप से पालन करें तथा विशेष परिस्थितियों में इसकी जानकारी अग्निशामन विभाग को तत्काल दें। प्रशिक्षित चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी आग बुझाने के विभिन्न तरीकों की जानकारी अन्य कर्मियों को भी दें।
इस दौरान एसीएमओ डॉ निकुंज कुमार वर्मा, अधीक्षक डॉ क्षितिज तिवारी, डिप्टी सीएमओ डॉ अमित सिंह, डॉ वाईबी पाठक, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, यूएचसी आशीष सिंह समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
0 Comments