https://www.purvanchalrajya.com/

डिजिटल एक्स-रे मशीन फिर खराब

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जिला अस्पताल के नए भवन में स्थित डिजिटल एक्स- रे मशीन सोमवार को अचानक चलते- चलते बंद हो गया।

इसके चलते करीब 15 दिन पहले से नंबर लगाए मरीजों को बिना जांच कराए ही घर लौटना पड़ा। इससे मरीजों व उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गंभीर हालत में आए मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ी। करीब दो-तीन महीना पहले भी मशीन खराब हो गयी। उसकी मरम्मत कर चालू कराने में महीना दिन का समय लग गया था। सोमवार को डिजिटल एक्स-रे मशीन में फिर से गड़बड़ी आ गयी। बार-बार मशीन के खराब होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि ओवरलोड के कारण मशीन चलते-चलते बंद हो गई। इंजीनियर के आने के बाद ही पता लग पाएगा कि मशीन में क्या दिक्कत है। इस संबंध में सीएमएस डॉ. एसके यादव का कहना है की इंजीनियर को सूचना दे दी गई है। आने के बाद ही पता चलेगा कि मशीन में क्या खराबी हुई है।

Post a Comment

0 Comments