वित्तीय प्रगति नहीं मिलने पर तीन दिन के अंदर मांगा जवाब
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)
महराजगंज। महाराजगंज जिले में ओडीएफ प्लस मॉडल के लिए चयनित ग्राम पंचायतों की वित्तीय और भौतिक समीक्षा शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने की। समीक्षा में ग्राम पंचायत हरपुर तिवारी, चौपरिया एवं परसा खुर्द, बलुआ अहिरौली, लक्ष्मीपुर जरलहिया एवं बरवा उर्फ सियारहीभार में भौतिक और वित्तीय प्रगति नहीं पाए जाने पर तीन ग्राम पंचायत अधिकारी और नौ ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। सटीक जवाब नहीं मिलने पर कारवाई की चेतावनी भी दी है। इस कारवाई से जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया है।मिली जानकारी के मुताबिक ब्लॉक परतावल के हरपुर तिवारी भटगांव उर्फ तरकुलवा एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 में क्रमश 6,85,202 रुपये, 10,06,260 रुपये, 34,64,754 रुपये की क्रेडिट लिमिट जारी की गई थी। जिसके सापेक्ष कोई प्रगति नहीं हुई है। इस पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियंका पटेल को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। वहीं परतावल ब्लॉक के ही चौपरिया और परसा खुर्द में 7,53,746 रुपये, 7,28,756 रुपये क्रेडिट लिमिट जारी किया गया था। इसमें भी कोई प्रगति नहीं मिली, जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारी विवेक कुमार को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत बलुआ अहिरौली लक्ष्मीपुर जरलहिया और बरवाउर्फ सियारहीभार में 8,12,056 रुपये 7,34,706 रुपये 11,59,215 रुपये एवं 8,89,164 रुपये क्रेडिट लिमिट जारी की गई थी। जिसके सापेक्ष कोई वित्तीय प्रगति नहीं पाई गई। इस पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर सिंह को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने कहा की चयनित जिन ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों में वित्तीय और भौतिक प्रगति नहीं है उन ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। सही जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments