https://www.purvanchalrajya.com/

एशिया का सबसे बड़ा ताल सुरहाताल अब होगा विश्व मे विख्यात पर्यटक स्थल

 


14 करोंड की लागत से बनेगा पर्यटक स्थल,हुआ कार्य का शुभारंभ

राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। बांसडीह तहसील क्षेत्र के मैरीटार गांव के पास सुरहाताल का अब कायकल्प होने जा रहा है। एशिया का सबसे बड़ा ताल विश्व विख्यात पर्यटक स्थल होगा। बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा पर्यटन विभाग की ओर से 14 करोड़ की लागत से इको पर्यटन विकास कार्य का शुभारंभ हुआ। विधायक प्रतिनिधि शांत स्वरूप सिंह गुड्डू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्य का शुभारंभ किया। इसमें सुरहाताल के किनारे एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट पर कार्य होगा। पर्यटन विभाग की ओर से मैरीटार गांव में दो चरणों में इको पर्यटन के लिए विभिन्न निर्माण कार्य होगा। प्रथम चरण के लिए लगभग चार करोड़ रूपया आवंटित हुआ हैं। यहां गेस्ट हाउस, ओपेन एयर थियेटर, पक्का घाट, बोटिंग व फिशिंग के लिए, चिल्ड्रेन पार्क, बडं वाचिंग स्टेशन, टावर के साथ मल्टी परपज हाल, इंटरप्रिटेशन गैलरी आदि का निर्माण होगा। सुरहाताल में किसानों के द्वारा पैदा किए जाने वाले चावल के निर्यात के लिए भी भविष्य में कार्य होगा। उप्र सरकार की कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड को निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी मिली है। विधायक केतकी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरी मांग पर सुरहाताल किनारे मैरीटार गांव में पर्यटन के लिए बड़े प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी है । गांव में लगभग 14 करोड़ से सुरहाताल का सुंदरीकरण करके रमणीय केन्द्र बनाया जायेगा। कार्य शुरू हो गया है। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अवर अभियंता आर के यादव ने बताया कि प्रथम चरण के कार्य शुरू हो गया है। प्रथम चरण के कार्य हो जाने के बाद दूसरे चरण का कार्य होगा।

Post a Comment

0 Comments