https://www.purvanchalrajya.com/

पूरनपुर क्षेत्र में भूमाफिया सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से कर रहे अवैध प्लाटिंग, अफसर नहीं दे रहे ध्यान


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो पीलीभीत ज़िला संवाददाता शबलू खा

पूरणपुर

जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का काला धंधा कई सालों से चल रहा है। जिसके चलते अवैध कॉलोनाइजरो ने कई अवैध कालोनियां भी बना कर खड़ी कर दी है। जिनकी कहीं से कोई अनुमति तक नहीं ली गई है, इन अवैध कॉलोनाइजरों को जिम्मेदार अधिकारी सीधे लाभान्वित करते नजर आ रहे हैं, इन कालोनीयो में बिजली, पानी जैसी कोई सुविधा भी नहीं है। पूरनपुर में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं की नजर लगी हुई है। वह प्लाटिंग कर अवैध रूप से बेच रहे हैं, लेकिन इन दबंग भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों के हाथ कांप रहे हैं। मामला पूरनपुर के देहात क्षेत्र का है जहा नारायणपुर जपती में नहर की पुलिया के समीप, सितारे हिंद दरगाह के पास ग्रामसमाज की जमीन और पुलिया के ऊपर ही अवैध तरीके से जमीन बिकाऊ का बोर्ड लगाकर खुले आम प्लाटिंग की जा रही है। एक तरीके से यह भूमाफिया संबंधित अधिकारियों को ललकारते नजर आ रहे हैं। मगर कार्रवाई नहीं होने की वजह से इन भूमाफियाओं के हौसले काफी बढ़ चुके और वह सरकारी जमीन को बेधड़क कब्जा करने में कोई परहेज नहीं कर रहे हैं। जिस प्रकार शासकीय जमीन पर कब्जा कर अवैध प्लाटिंग की जा रही है, आने वाले समय में शासन प्रशासन को शासकीय निर्माण एवं विकास कार्य के लिए सरकारी जमीन खोजने से भी नहीं मिलेगी। यह भूमाफिया इतने पहुंचे हुए हैं कि सरकारी रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करना या सरकारी रिकॉर्ड से गायब करना उनके लिए आम बात है। वही शिकायत पर कार्रवाई न होना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि अधिकारियों को गुमराह करके मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायतों पर भी गलत निस्तारण करके अधिकारियों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments