नहर में युवक को तलाश कर रही एनडीआरएफ की टीम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महाराजगंज (जिला संवाददाता संजय अग्रवाल)
सिंदुरिया। जनपद महाराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी ध्रुव गुप्ता (30) मंगलवार की रात को घर से मामूली बात में नाराज होकर बाइक के साथ घर से निकला था, जो देर रात तक वापस नहीं लौटा। बुधवार को सुबह परिजनो ने युवक को तलाश करना शुरू किया तो युवक का बाइक जगदौर और हरखोडा गांव के बीच से होकर बहने वाली देवरिया शाखा नहर पटरी पर खड़ा मिला। उसके बाद परिजन युवक को नहर में कूदने की आशंका जताते हुए रोने बिलखने लगी। कुछ देर बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों की मदद से लापता युवक ध्रुव गुप्ता को नहर में तलाश करना शुरू कर दिया। लेकिन दोपहर तक टीम युवक का पता नहीं लगा सकी थी। वहीं इस संबंध में सिंदुरिया थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा की पूछताछ में पता चला है कि लापता युवक शराब के नशे में मामूली बात से नाराज होकर घर से निकला था जिसकी बाइक देवरिया शाखा नहर पटरी पर मिला है। युवक को नहर में कूदने का किसी ने नहीं देखा है। फिलहाल आशंका के आधार पर युवक को नहर में तलाश की जा रही है।
0 Comments