https://www.purvanchalrajya.com/

भाजपा के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने बांग्लादेश व वहाँ के प्रधानमंत्री का फूँका पुतला


बांग्लादेश में हो रहे कट्टरपंथियों, सेना व पुलिस द्वारा अल्पसंख्यक व हिंदुओं पर अत्याचार का भारत में हो रहा विरोध


पूर्वांचल राज्य समाचार, महाराजगंज


उप संपादक ठाकुर सोनी व ब्यूरोचीफ(अपराध) अनिल जायसवाल


  नौतनवा, महाराजगंज। जहाँ चहुँओर बांग्लादेश में हो रहे कट्टरपंथियों, सेना व पुलिस द्वारा अल्पसंख्यक व हिंदुओं की हत्या, अपहरण, घरों पर कब्जा, लूटपाट, महिलाओं के साथ दरिंदगी, धर्म परिवर्तन करने का विरोध किया, वहीं बांग्लादेश व बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का महाराजगंज जनपद अंतर्गत नौतनवा कस्बा के ठूठी चौराहा(गांधी चौक) नौतनवा में विरोध के बाद दोनों का प्रतिकात्मक पुतला भी फूंका।

   इस अवसर पर भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के उखाड़ने में छात्रों के आंदोलन में स्थानीय कट्टरपंथी आतंकी शामिल थे पुलिस कट्टर पंथी मुसलमान के साथ मिलकर हिंदुओं के घरों से बच्चों महिलाओं लड़कियों व पुरुषों को घरों से निकाल कर लातों, डंडो से दौड़ा दौड़ा कर मारा जा रहा है आंदोलन के आड़ में हिंदू मंदिरों को भी तोड़ा जा रहा है, जिसमें सेवा दे रही है महिलाओं और लड़कियों को अपहरण करके उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उनके साथ रेप कर उनका घर जला दिया जा रहा है। 

      आपको बताते चलें कि 5 अगस्त के बाद से बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी वहां हिंदुओं के प्रति हिंसा नहीं रुक रही है। 

   वर्तमान प्रधानमंत्री के समर्थन व कट्टरपंथी मनमाना रवैया अपनाकर तांडव मचा रहे हैं और मानव अधिकार की धज्जियां उड़ा रहे हैं। 

    भाजपा नेता ने कहा कि मानव अधिकार के लिए चिल्लाने वाले संगठन व वैश्विक संस्थाएं अब कहां चली गई, क्यों नहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर जुबान खुल रही है। यूनाइटेड नेशन व उनके हाथ वैश्विक पटल पर क्यों नहीं इस अत्याचार का विरोध लगाया जा रहा है। 

 इन्होंने भारत सरकार से मांग किया है की बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे कट्टरपंथी, सेना, पुलिस की अत्याचार व हिंसा से उन्हें बचाने उनकी रक्षा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से बांग्लादेश पर कार्रवाई के लिए कहें। 

    इस मौके पर व्यापारी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व भूतपूर्व सैनिको सहित गौशाला के ओमप्रकाश वर्मा, संदीप सिंह, व्यापारी नेता संतोष अग्रहरि, राजन वर्मा, राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के प्रदेश सचिव, शिव सेवा संस्थान के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर सोनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केशव मद्धेशिया, विशाल मद्धेशिया, निखिल वर्मा, राधेश्याम गुप्ता, राधेश्याम यादव, जगदीश साहनी, विनोद जायसवाल, मंगरु साहनी, शेषमन साहनी, अजय श्रीवास्तव, शर्मा, उदय चौधरी, अमित जायसवाल, रवि, सुनील, गौरी शंकर, नर बहादुर, अमर थापा, रामविलास, सचिन, रिंकू, गुड्डू सिंह, सुनील त्रिपाठी, मनोज, लखन, किशोर गुप्ता, शिव प्रकाश, मनोज, मल्हार यादव, चेतन चौहान, संस्कृत अग्रहरि, विकास मौर्य, अमन, विनय, अमित, दिनेश, मनोज, प्रीतम, रिंकू, रविंद्र, वीरेंद्र, मनोज, अरविंद, संतोष आदि एवं तमाम संगठन के लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments